Tuesday 28 February 2017

Reliance Jio Prime Subscriptions Begin on Wednesday; New Tariff Plans Spotted 
You can subscribe to Reliance Jio Prime from Wednesday, March 1 until March 31. WhileReliance Jio had only revealed one new tariff plan when it announced the Prime subscription, a new report claims that Reliance Jio will offer two new monthly plans apart from the Rs. 303 plan announced last week. Reliance Jio will reportedly offer a Rs. 149 pack under which subscribers will receive unlimited voice calls and 2GB 4G data without any daily cap for a month. Another pack will be cost Rs. 499, and will also offer 60GB 4G data with 2GB daily data cap while will offer unlimited voice calls.
To recall, the company last week announced its new Jio Prime subscription plan, which will now charge over 100 million subscribers for data and other services from April 1. Reliance Jio had announced a Rs. 303 per month pack under which existing Jio customers will get unlimited data, calls, text messages, and other services that users get as part of Jio's Happy New Year Offer.
Hindi version
रिलायंस जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन मिलेगा बुधवार से, नए प्लान के बारे में पता चला
आप बुधवार से रिलायंस जियो प्राइम का सब्सक्रिप्शन ले सकेंगे। सब्सक्रिप्शन की प्रक्रिया 31 मार्च तक चलेगी। रिलायंस जियो ने जब प्राइम सब्सक्रिप्शन का ऐलान किया तो उस वक्त सिर्फ एक टैरिफ प्लान की जानकारी दी थी। अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रिलायंस जियो 303 रुपये वाले मासिक प्लान के अलावा कई और प्लान ग्राहकों को मुहैया कराएगी। ख़बर है कि एक प्लान 149 रुपये का होगा जिसमें ग्राहकों को अनिलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ महीने भर के लिए 2 जीबी 4जी डेटा दिया जाएगा। दूसरा पैक 499 रुपये का होगा। इसमें मुफ्त वॉयसकॉल के साथ ग्राहकों को हर दिन 2 जीबी 4जी डेटा मिलेगा, यानी कुल डेटा 60 जीबी है।

याद रहे कि रिलायंस जियो ने यह प्रोग्राम मौज़ूदा और 31 मार्च तक रिलायंस जियो से जुड़ने वाले ग्राहकों के लिए पेश किया है। 99 रुपये में जियो प्राइम मेंबरशिप का एक साल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके सब्सक्रिप्शन की प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू होगी और यह 31 मार्च 2017 तक चलेगी। जियो प्राइम मेंबरशिप लेने वाले ग्राहकों को 31 मार्च 2018 तक हैप्पी न्यू ईयर वाले ऑफर मिलते रहेंगे। कंपनी ने पहले 303 रुपये वाले प्लान का ऐलान किया था। इस रीचार्ज के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा, कॉल और एसएमएस की सुविधा मिलेगी। वहीं, जियो कंटेंट का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

No comments:

Post a Comment